भदोही, दिसम्बर 9 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के पूरेप्रताप गांव में बच्चों के विवाद में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान जमकर चले ईंट-पत्थर तथा लाठी-डंडे में प्रधान समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। उक्त गांव में सोमवार की रात 18 वर्षीय राज बिन्द नशे में आया। जिसका पड़ोसियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसे रात में भी मारा पीटा गया था। उक्त घटना के बाद भी मामला सुलझा नहीं मंगलवार की सुबह होते ही मकान की छतों से ईंट,पत्थर धुआंधार चलने शुरू हो गए। इस दौरान राजेश 34 वर्ष, राजीव कुमार 28 वर्ष, अनंत लाल 42 वर्ष, राज 18 वर्ष, इंदिरा 34 वर्ष एक पक्ष से घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से ग्राम प्रधान संजय कुमार बिंद, वीरेंद्र कुमार 32 वर्ष, बब्बन 62 वर्ष, गुड्डू बिन्द 26 वर्ष, रमेश 32 वर्ष, रामनाथ 70 वर्ष...