नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। एक वक्त ऐसा भी था जब यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर हुआ करता था और बड़े-बड़े एक्टर्स अपनी फिल्में प्रमोट करने के लिए शो का हिस्सा बना करते थे। सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान भी इस डेली सोप का हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन इस दौरान कास्ट ने समझा कि कैसे शाहरुख और सलमान दोनों का काम करने का तरीका बिलकुल अलग है।जब TMKOC में आए थे शाहरुख-सलमान सलमान खान साल 2014 में अपनी फिल्म 'जय हो' को प्रमोट करने के लिए TMKOC के एपिसोड 1260 में नजर आए थे, जबकि शाहरुख खान साल 2015 में आई फिल्म 'दिलवाले' को प्रमोट करने के लिए एपिसोड संख्या 1905 का हिस्सा बने थे। शो में 'हाथी भाई' के बेटे 'गोली हंसराज हाथी' का किरदार निभाने वाले एक्टर कुश शाह ने एक इं...