देहरादून, मार्च 8 -- देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद प्रकरण में कांग्रेस लगातार हमलावर बनी हुई है। पार्टी ने ऐलान किया है, जब तक मंत्री को उनके पद से नहीं हटाया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा, फिलहाल भाजपा सरकार और संगठन जब सैयां भए कोतवाल तो डर काहे का पेटर्न पर चल रही है, लेकिन अब यह मुद्दा पार्टियों से ऊपर जनता का आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा भाजपा का माइंड सेट पहले से तय है, वह कभी भी जनता की आवाज पर अपने किसी नेता पर कार्रवाई नहीं करती है। पूर्व में भी अंकिता भंडारी समेत कई प्रकरणों में भाजपा ने कभी जनता की आवाज पर अपने दागी नेताओं पर कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा ने कैबिनेट मंत्री अग्रवाल को प्रधानमंत्री के दौरे से दूर रखा, दूसरी तरफ उन्हें केंद्र में महत्वपू...