वाशिंगटन, अगस्त 2 -- साल 1962 का क्यूबा मिसाइल संकट विश्व इतिहास के उन पलों में से एक था, जब पूरी दुनिया सांस थामे खड़ी थी। उस समय सोवियत संघ ने क्यूबा में परमाणु मिसाइलें तैनात की थीं, जो अमेरिका के लिए सीधा खतरा थीं। आज 2025 में एक बार फिर रूस और अमेरिका के बीच तनाव अपने चरम पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के नजदीक दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने का आदेश दिया है, जिसे कई लोग क्यूबा संकट की याद दिलाने वाला कदम बता रहे हैं। क्या यह 1962 की घटना का "बदला" है, या फिर वैश्विक शक्ति संतुलन का एक नया खेल? आइए विस्तार से समझते हैं।1962 का क्यूबा मिसाइल संकट: जब हिल गई थी दुनिया क्यूबा मिसाइल संकट 1962 में शीत युद्ध के दौरान का एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संकट था। यह अमेरिका और सोवियत संघ के बीच तनाव का परिणाम था। इसे 20वीं सदी का...