नई दिल्ली, अगस्त 17 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर में किसी कार्यक्रम में होते हैं तो सांसद रवि किशन की चुटकी लेना नहीं भूलते हैं। रवि किशन से जुड़ी ऐसी बातें भी बता देते हैं जिनसे ज्यादातर लोग अनभिज्ञ हैं। रविवार को भी ऐसा ही मौका था। सीएम योगी रीजेंसी हॉस्पिटल का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी ने बताया कि इस हॉस्पिटल के लैंड को देखकर ही रवि किशन को अपना घर का अतिक्रमण तोड़ना पड़ा था। जहां पहले सिंगल लेन रोड थी, अब वही फोर लेन हो गई है। सीएम योगी ने कहा कि यहां अस्पताल के लैंड को देखकर ही सांसद जी (रवि किशन) ने अपने घर का अतिक्रमण हटा दिया था। उन्होंने पहले ही कहा कि पब्लिक को आवागमन की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। रवि किशन ने खुद से ही कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलना चाहिए और इसकी शुरुआत मैं करूं...