उरई, जनवरी 25 -- उरई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले विराट हिन्दू सम्मेलन गोपाल बस्ती में हुआ। इसमें बड़ी संख्या में हिन्दुओं ने सहभागिता दर्ज कर समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम में कहो हम हिन्दू के साथ पौधे लगाओ, पानी बचाओ का संदेश प्रमुखता से दिया गया। बाहर से आए वक्ताओं ने सनातन की बात को प्रखरता से रखी। महापुरुषों के योगदान पर चर्चा कर लोगों को बताया गया। आरएसएस के सौ वर्ष वर्ष पूर्ण होने पर जनता इंटर कॉलेज नया रामनगर में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। बैरागढ़ धाम के संत शारदाशरण दास महाराज ने अध्यक्षता की। मुख्य वक्ता झांसी विभाग के विभाग प्रचारक मनोज कहा कि भारत ऋषि मुनियों के साथ वीरांगनाओं की भूमि रही है। जब जब धर्म की हानि हुई तब तब इस भूमि पर महापुरुषों ने जन्म लिया। वक्ता राजेश ने सकल हिन्दू समाज में पंच परिवर्तन की ब...