अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम के बाद देशभर में रोजाना ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिन्होंने रिश्तों का कत्ल करने के साथ अपराध की पटकथा बदल ली है। अलीगढ़ जिले में भी ऐसे कई मामले हो चुके हैं, जहां बेमेल मोहब्बत परवान नहीं चढ़ी तो महिलाओं ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खूनी खेल खेला। इन घटनाओं के अलावा कई प्रकरण ऐसे आए, जिनमें महिलाओं ने खुद से छोटी उम्र के प्रेमी के साथ रहने के लिए पति व बच्चों को छोड़ दिया था। इसके अलावा अधिकारियों के समक्ष रोजाना पति-पत्नी के बीच विवाद सामने आते हैं। इसे लेकर अब जिला पुलिस ने ऐसे मामलों को चिह्नित करके विशेष निगरानी शुरू कर दी है। जिले के सभी थानों में अलग से रजिस्टर बनाया गया है, जहां पति-पत्नी के विवाद दर्ज होंगे। पुलिस उन पर निगरानी रखेगी। साथ ही काउंसलरों...