नई दिल्ली, जुलाई 6 -- प्रियंका चोपड़ा ना सिर्फ बॉलीवुड की बल्कि हॉलीवुड की भी बड़ी एक्ट्रेस हैं। वैसे तो प्रियंका बड़ी स्टार हैं और उनके घर का काम करने के लिए कई लोग होंगे, लेकिन प्रियंका का कहना है कि उन्हें कपड़े धोना काफी मुश्किल लगता है। इतना ही नहीं एक बार तो उन्होंने निक की मां यानी अपनी सास से भी कपड़े धुलवा दिए थे।कपड़े धोना लगता मुश्किल 'पीपुल' के साथ इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा, 'मुझे यह मुश्किल लगता है, मैं हमेशा किसी और से यह काम करवाने की कोशिश करती हूं।' उन्होंने बताया कि एक बार उनकी सास तक को उनके कपड़े धुलने पड़े थे।सास से ट्रिक से धुलवाए कपड़े प्रियंका ने अपनी सांस डेनिस मिलर जोनास को लेकर कहा, 'मेरी सास ने मुझे एक बार कपड़े धुलने का सिखाने की कोशिश की थी। हालांकि, वह मेरा तरीका था कि किस तरह मैं अपने कपड़े उनसे धुलवाऊं।...