बस्ती, फरवरी 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को दो जगह से शिव बरात निकाली गई। शिव बरात में शामिल श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे। शहर के दक्षिण दरवाजा से पहले निकली शिव बरात में डीजे, शिव-पार्वती की झांकी, राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। दक्षिण दरवाजा से निकले शिव बरात में श्रद्धालु डीजे की धुन पर थिरकते हुए आगे बढ़ते रहे। यह बरात दक्षिण दरवाजा से मंगल बाजार होते हुए करुआ बाबा चौक तक गई। इस दौरान रास्ते में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ रही। शिव बरात में भूत, पिशाच व अन्य झांकियां निकाली गईं। शिव पार्वती की झांकी पर शिव और पार्वती के भेष धारण किए कलाकार पूरे रास्ते डीजे की धुन पर थिरकते रहे। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। शिव बरात में शिवभक्त अलग-अलग वेशभूषा में दिखे। भक्त भ...