बिजनौर, अगस्त 27 -- भारतीय किसान यूनियन की ओर से एसडीएम कार्यालय पर जारी धरने पर दूसरे दिन किसानों ने समस्याओं को लेकर चर्चा की। वहीं समाधान नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी। नजीबाबाद तहसील में भारतीय किसान यूनियन की ओर से दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। किसानों के काम नहीं हो रहे अंश निर्धारण, चक रोड की समस्याएं, वन विभाग की समस्या, आवारा पशुओं की समस्या, बिजली विभाग, समस्याओं को लेकर तहसील पर धरना प्रदर्शन एसडीएम कार्यालय पर चल रहा है। इसमें एसडीएम शैलेंद्र कुमार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए धरना जारी है। किसानों का कहना है कि किसान गांव गांव घूम कर बड़ी पंचायत की तैयारी में लग गए हैं जब तक समाधान नहीं तब तक घर वापसी नहीं। ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार, अजय कुमार, महेंद्र सिंह, वीरेश राणा, योगेंद्र सिंह, नीटू, सोनू गिरिराज, म...