फिरोजाबाद, नवम्बर 8 -- फिरोजाबाद, ग्रामीणों एवं पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण के खिलाफ नगला मवासी के किसानों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। 29 दिन से किसान धरने पर बैठे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हो रही है। ऑल इंडिया किसान यूनियन के बैनर तले नगला मवासी के किसान बीते 29 दिन से मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि गांव के किसानों एवं पीडब्लूडी की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। किसानों का कहना है कि प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है। सितंबर में भी 11 से 18 तारीख तक धरना किया था। धरना प्रदर्शन के दौरान दबंगों द्वारा किए गए कब्जे का चिन्हांकन किया तथा अवैध निर्माण तोड़ने का आश्वासन मिला, लेकिन अवैध कब्जे पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। इसके कारण फिर से ...