नई दिल्ली, मार्च 7 -- 70 और 80 के दशक में परवीन बाबी और जीनत अमान दो ऐसी हिरोइनें थीं जो बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में नजर आती थीं। दोनों ही इंडस्ट्री की काफी स्टाइलिश हिरोइनें थीं। गुरुवार को जीनत अमान ने रेडिट पर फैंस के साथ आस्क मी एनिथिंग सेशन किया। इस सेशन के दौरान जीनत अमान से एक फैन ने पूछा कि क्या उन्हें कभी किसी फैन ने परवीन बाबी समझा? इसपर जीनत अमान ने हां में जवाब दिया। साथ ही, एक्ट्रेस ने एक किस्सा भी सुनाया। जब जीनत को परवीन समझ लेते थे फैंस, ऐसा होता था एक्ट्रेस का रिएक्शन रेडिट यूजर ने लिखा- हेलो जीनत जी। जब मैं बच्चा था तब मैं आपमें और परवीन बाबी में हमेशा कंफ्यूज हो जाता है। क्या आपको कभी पब्लिक में किसी ने परवीन बाबी समझा? इस सवाल का जवाब देते हुए जीनत अमान ने कहा, "वो बहुत कॉमन गलती थी। परवीन काफी बढ़िया थीं, तो मैंने कभी...