सहारनपुर, जुलाई 14 -- सहारनपुर। श्रावण मास में हर तरफ भोले बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं। वहीं महानगर स्थित श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर की ख्याति काफी दूर तक है। किंवदंती है कि मराठाकाल में स्थापित हुए इस शिवालय में एक बार रात में खुद ही भगवान श्री भूतेश्वर महादेव आरती होने के साथ ही घंटे बजने लगे थे। भोले बाबा का श्रृंगार हुआ भी मिला था। बताया जाता है कि बाबा भोलेनाथ ने भी एक बार मंदिर के आचार्यों को स्वप्न में दर्शन दिए थे। पुराने शहर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर बेहद खास है। 22 बीघा भूमि पर बना यह मंदिर पौराणिक और धार्मिक महत्व अपने अंदर समेटे हुए है। धोबीघाट के निकट स्थित इस मंदिर की स्थापना 17वीं शताब्दी में भूगर्भ से शिवलिंग प्रकट होने पर हुई थी। मंदिर पर हुई नक्काशी मन को लुभाती है। शहर के पांच शिवालयों में यह प्र...