हरदोई, नवम्बर 2 -- संडीला, संवाददाता। हजरत रब्बानी शाह कादरी उर्फ झाड़ी शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह में शानदार जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया। कव्वाली को सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रोता मौजूद रहे। मशहूर कव्वाल बेबी जारा वारसी व अजमत आफताब वारसी के बीच जवाबी कव्वाली शुरू हुई। बेबी जारा वारसी के ''जब इश्क मोहब्बत का सिर पर समाएगा, तब सिर्फ मदीना ही नजर आएगा। इस कलाम पर मैदान में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। दोनों कव्वालों ने एक से एक बढ़कर कलाम पेश किया। कलामों के बीच दर्शकों की वाह...वाह उनका हौसला बढ़ा रही थी। देर रात तक चले मुकाबले में दोनों बराबर रहे। वहीं जवाबी कव्वाली को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। मेले लोगों ने की खूब ...