मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 77 कांडों में जब्त करीब 71 सौ लीटर शराब को बुधवार को विनष्ट किया गया। इसमें 5801 लीटर विदेशी शराब, 445 लीटर देसी शराब, 460 लीटर स्प्रिट और 405 लीटर बियर शामिल था। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि विनष्टीकरण की यह कार्रवाई छाता चौक स्थित उत्पाद थाने कार्यालय परिसर में हुई। मौके पर एसडीओ पूर्वी, मुशहरी सीओ समेत कई अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...