लखीसराय, मई 27 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के एनएच 80 के निकट एक ट्रक में 450 बोरे चावल को स्थानीय पुलिस ने गत रविवार की रात में पकड़ा है। इस ट्रक के बारे के साथ एक व्यवसायी को भी पकड़ कर पुलिस हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष चित्रंजन कुमार ने गत रविवार की रात में पुलिस बलों के साथ करीब साढ़े चार सौ चावल से भरे बोरे को ट्रक में पकड़ा था। इस बीच आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार पाठक भी मेदनीचौकी थाना पहुंच गए हैं और जांच पड़ताल में लगे हुए हैं। इन दोनों अधिकारियों ने जांच पड़ताल करने तथा एक व्यापारी को हिरासत में लेने की बात की। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने डीएम को ट्रक में चावल के बोरे की शिकायत की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...