भदोही, मई 23 -- भदोही, संवाददाता। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में आपरेशन क्लीन विशेष अभियान के तहत जब्त 1611 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब गुरुवार नियमानुसार विनष्टीकरण कराया गया। ऊंज थाना पर मुकदमें में अवैध शराब बरामद हुआ था जिसे विनष्टीकरण कराया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन विशेष अभियान के अनुपालन माल निस्तारण का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में थाना ऊंज पर पंजीकृत आबकारी से संबंधित अवैध अंग्रेजी शराब कुल 350 पेटी (1611 लीटर) को गुरुवार को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय के आदेश पर जिला मजिस्ट्रेट भदोही द्वारा गठित टीम एसडीएम औराई न्यायिक बरखा सिंह, सीओ ज्ञानपुर चमन सिंह चावड़ा एवं सहायक अभियोजन अधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा के साथ ऊंज थाना परिसर में नियमानुसार विनष...