बरेली, नवम्बर 10 -- अभियान के दूसरे दिन भी मानकों के विपरीत और अवैध रूप से बिना अनुमति लगाए गए लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रही। इस दौरान पुलिस ने बिना अनुमति लगाए गए 241 लाउडस्पीकर उतरवाकर जब्त किए हैं। रविवार को अभियान के दूसरे दिन जनपद के 28 थाना क्षेत्रों में 1783 स्थानों पर पुलिस टीमों ने धर्मस्थलों में लगे लाउडस्पीकर की जांच की। इस दौरान लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति और उसकी आवाज की जांच की गई। इसमें 541 लाउडस्पीकर की आवाज ज्यादा मिलने पर उसे कम कराया गया। वहीं, बिना अनुमति लगाए गए 241 लाउडस्पीकर पुलिस ने जब्त कर लिए। बता दें कि एडीजी कानून एंड व्यवस्था अमिताभ यश के निर्देश पर पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान आठ नवंबर को शुरू हुआ है और सोमवार दस नवंबर तक चलेगा। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बिना अनु...