सहरसा, दिसम्बर 27 -- महिषी, एक संवाददाता। न्यायालय के आदेश के आलोक में महिषी थाना द्वारा जब्त की गई देसी व अंग्रेजी शराब के साथ प्रतिबंधित कफ सिरप का विनष्टीकरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिषी थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में पकड़ी गई कुल 9 लीटर अंग्रेजी शराब, 103 लीटर देसी शराब एवं 237 लीटर कफ सिरप को शुक्रवार को विधिवत रूप से नष्ट किया गया। इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मौके पर महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, उत्पाद विभाग के अधिकारी विनोद कुमार, अपर थानाध्यक्ष रंजीत पासवान सहित थाना एवं उत्पाद विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...