मोतिहारी, नवम्बर 17 -- मोतिहारी। उत्पाद थाना कैंपस से जब्त वाहन की बैट्री चोरी हो गई है। इसको लेकर उत्पाद थाना मोतिहारी के अवर थाना निरीक्षक धर्मेंद्र राम के बयान पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। मद्य निषेध पूर्वी चंपारण के सहायक आयुक्त के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें कहा है कि वह मालखाना के प्रभारी हैं। उत्पाद थाना में जब्त वाहन का भौतिक सत्यापन करते हुए मुक्त करने का आदेश मद्य निषेध पूर्वी चंपारण के सहायक आयुक्त ने दी। इसके आधार पर जब्त वाहन का भौतिक सत्यापन किया गया तो जब्त वाहन का बैट्री नहीं था। इस संबंध में कार्यालय/जब्त वाहन मालखाना/कार्यालय मेन गेट/हाजत संतरी व चालक से पूछताछ की गयी। लेकिन बैट्री चोरी मामले में किसी ने भी पूछताछ में कुछ नहीं बताया। आशंका जताते हुए कहा है कि उत्पाद कार्यालय मोतिहारी के कैंपस में रह रहे गृ...