हल्द्वानी, अप्रैल 29 -- हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के गोल्ज्यू सभागार में मंगलवार को वन अपराधों में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी आयोजित की गई। जब्ती वाहनों को खरीदने के लिए लगभग 86 क्रेता पहुंचे। नीलामी में तराई पूर्वी वन प्रभाग को आठ लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस दौरान एसडीओ संतोष कुमार पन्त, अनिल जोशी, महेन्द्र सिंह रैकुनी, रेंजर महेश चन्द्र जोशी, मनोज कुमार पाण्डे, दीप चन्द्र पाण्डे व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...