नोएडा, अप्रैल 21 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-33 स्थित सहायक संभागीय परिवहन विभाग में लोगों के लिए बुधवार को गाड़ियों को कम दाम में खरीदने का मौका है। रोड टैक्स जमा न होने के कारण परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने इन गाड़ियों को जब्त किया था। इसमें ट्रक, बस, दोपहिया वाहन, ऑटो, कार समेत अन्य व्यावसायिक वाहन शामिल हैं। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि सुबह दस बजे से नीलामी शुरू होगी और वाहनों की बोली लगने तक जारी रहेगी। यह खुली बोली लगेगी यानि कोई भी व्यक्ति नीलामी में हिस्सा ले सकता है। नीलामी में हिस्सा लेने के लिए एकमुश्त राशि जमा करनी होगी, जो छोटे वाहनों के लिए दो हजार रुपये, मध्यम वाहनों के लिए पांच हजार रुपये और बड़े वाहनों के लिए 10 हजार रुपये है। जो व्यक्ति वाहन की सर्वाधिक बोली लगाएगा, उसे नीलामी खत्म होने के बाद उस ...