मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मड़वन, एक संवाददाता। पताही हवाई अड्डा परिसर में शुक्रवार की शाम छह बजे असामाजिक तत्वों ने खड़े ट्रक को आग के हवाले कर दिया। बालू लोड ट्रक को करजा पुलिस ने जब्त किया था। सूचना पर पहुंची करजा पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आगजनी में ट्रक का अगला हिस्सा जल गया। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...