खगडि़या, जुलाई 11 -- बेलदौर । एक संवाददाता सीओ एवं आरओ के छापामारी में जब्त ट्रैक्टर एवं जेसीबी में सै जेसीबी गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है,जो कि जांच का विषय बनता है। इसकी चर्चा लोगों के द्वारा विशेष रूप से की जा रही है। जानकारी के मुताबिक गत 5 जुलाई को दिघौन गांव के निकट बास विहीन परिवारों को बासगीत का पर्चा देने के लिए अंचल प्रशासन के द्वारा जमीन चिन्हित किया गया है। इसी चिन्हित जमीन पर जेसीबी से मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर के सहयोग से बिक्री की जा रही थी। जानकारी पर सीओ अमित कुमार एवं आरओ सत्यनारायण झा ने छापामारी कर मिट्टी लोडेड ट्रैक्टर एवं जेसीबी के चाबी एवं चालक को पकड़ कर बेलदौर थाना को सौंप दिया। सीओ के द्वारा जब्त मिट्टी लोडेड ट्रैक्टर से खनन विभाग के द्वारा जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया, जबकि जब्त जेसीबी के बारे में विभाग ...