कटिहार, अगस्त 1 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र शराबबंदी को पूर्णतः धरातल पर लागू करने को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार अभियान चला कर लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है। साथ ही छापेमारी कर शराब को भी जप्त किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को अमदाबाद थाना परिसर में दो अलग-अलग कांडों में जब्त 206.950 लीटर विदेशी शराब अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी की मौजूदगी व अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम की अध्यक्षता में विनष्ट की गयी। वही जानकारी देते हुए अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार थाना परिसर में कांड संख्या 138/25 में जब्त 107.950 लिटर व कांड संख्या 143/25 में जब्त 99.000 लीटर विदेशी शराब, कुल मात्रा 206.950 लीटर को विनष्ट किया गया। विनष्टीकरण के मौके पर एसआई पंकज प्रताप, एसआई उमेश कुमार सिंह, एसआई प्रिय...