औरंगाबाद, जुलाई 10 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों से जब्त देसी, विदेशी, महुआ एवं चुलाई शराब का विनष्टीकरण अनुमंडल परिसर में किया गया। यह कार्रवाई उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत न्यायालय के आदेश के आलोक में की गई। दाउदनगर के सीओ शैलेन्द्र कुमार और मद्य निषेद्ध थानाध्यक्ष दानी प्रसाद की उपस्थिति में कार्रवाई की गई। पारदर्शी तरीके से सभी शराब को नष्ट किया गया। दाउदनगर मद्य निषेद्ध थाना द्वारा जब्त की गई विदेशी शराब की मात्रा 136 लीटर और चुलाई शराब की मात्रा 219 लीटर थी। दाउदनगर थाना पुलिस द्वारा जब्त की गई महुआ शराब की मात्रा 465.200 लीटर और विदेशी शराब 4 लीटर थी। ओबरा थाना क्षेत्र से जब्त शराबों में 284 लीटर महुआ शराब, 177 लीटर विदेशी शराब तथा 26.5 लीटर बीयर शामिल थी, जिसे नियमानुसार नष्ट कर दिया गया।...