आगरा, अगस्त 13 -- यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गाड़ी सं. 01707/01708 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन जबलपुर से 14 अगस्त (गुरुवार) व 17 अगस्त (रविवार) को और निजामुद्दीन से 15 अगस्त (शुक्रवार) व 18 अगस्त (सोमवार) को चलेगी। जबलपुर से शाम 6.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.45 बजे आगरा कैंट व 11.10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। वहीं निजामुद्दीन से दोपहर 12.30 बजे चलकर दोपहर 3.40 बजे आगरा कैंट और अगले दिन सुबह 8.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन में 4 जनरल, 13 स्लीपर, 2 एसी थर्ड व 1 एसी सेकेंड क्लास कोच होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...