लखनऊ, नवम्बर 30 -- फोटो- स्टेटस रिपोर्ट -दोनों तरफ 200-200 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी -मिट्टी डालने का काम चल रहा, मार्च 26 तक पूरा होगा काम लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। मोहनलालगंज क्षेत्र में जबरैला के पास सई नदी पर पुल बन कर तैयार हो चुका है बस दोनों तरफ की एप्रोच रोड के बनने का इंतजार है। इसे बनाने के लिए मिट्टी डालने का काम चल रहा है। सई नदी पर मौजूद पुल पुराना हो चुका है और इसकी चौड़ाई भी मात्र 05.50 मीटर ही है। पीक ऑवर में ट्रैफिक के दबाव के कारण पुल पर अक्सर जाम लगता है। स्थानीय लोगों की मांग पर शासन ने पुराने पुल के बगल में ही नया पुल बनाने के लिए सितंबर 2024 में स्वीकृति दी। साथ ही इस पुल को 90 मीटर लंबा और 10.50 मीटर चौड़ा बनाने के लिए 15.91 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दे दी। मंजूरी मिलते ही सेतु निगम ने अक्तूबर से ही यहां निर्माण कार्य ...