बदायूं, जुलाई 31 -- बिसौली, संवाददाता। स्कूलों के विलय के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों की बैठक की गयी। सभी शिक्षकों ने एक स्वर में शासन के आदेश का विरोध किया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय प्रचार मंत्री एवं जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया और जबरन विलय थोपने की कोशिश की तो बदायूं से लखनऊ तक और बड़े आंदोलन किए जाएंगे। जिला महामंत्री उदयवीर सिंह यादव ने कहा कि यह केवल स्कूलों को बंद करने का एक बहाना है, जिसका सीधा असर गरीब और वंचित छात्रों पर पड़ेगा। जिला उपाध्यक्ष अराफात ने कहा कि अगर किसी विद्यालय में नामांकन कम है तो वहां शासन को संसाधन और शिक्षक देने चाहिए न कि विद्यालय बंद करना चाहिए। ब्लॉक अध्यक्ष मधुकर उपाध्याय ने कहा कि यह मर्जर सामाजिक अलगाव, शैक्षि...