कुशीनगर, नवम्बर 23 -- पडरौना। चौराखास थाने की पुलिस ने जबरन वसूली के मामले में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक अभियुक्त पर पहले से 11 मुकदमा दर्ज है। थाना चौराखास पुलिस ने स्थानीय थाने में दर्ज एक मुकदमे में अभियुक्त अखिलानन्द राव उर्फ राजा राव पुत्र रामप्यारे राव निवासी परसौनी मुकुन्दहा थाना कसया व रवि राव पुत्र परमहंस राव निवासी रहसू जनोबीपट्टी थाना चौराखास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त अखिलानन्द राव उर्फ राजा राव का आपराधिक इतिहास है। उस पर कुशीनगर व देवरिया में 11 मुकदमा दर्ज है। वहीं रवि राव पर एक केस दर्ज है। गिरफ्तार करने वाले टीम में थाना प्रभारी रामप्रगट मिश्र, दरोगा अनिल प्रजापति, नबीस अहमद, सिपाही दिलीप चौरसिया, विनोद कुमार व मनोज कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...