अलीगढ़, दिसम्बर 15 -- हरदुआगंज, संवाददाता। खान आलमपुर गांव के एक व्यक्ति ने गांव के ही लेखपाल के पद पर नियुक्त व्यक्ति के विरुद्ध जबरन लोडर टेंपो बंधक बनाने तथा उसमें तोड़फोड़ करने के आरोपों के साथ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी के आदेश पर लेखपाल समेत तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। गांव के हरिपाल पुत्र रघुराज का आरोप है कि उसने गांव के ब्रजेश जोकि एटा जनपद में लेखपाल है उससे 70 हजार रुपए उधार लिया था, जिसमें से वह 37500 रुपए लौटा चुका है। आरोप है कि ब्रजेश ने भतीजों कपिल व मोनी संग जबरन उसका लोडर छीन लिया और उसमें तोड़फोड़ कर डाली। आरोप है कि नामजद अब 10 प्रतिशत की ब्याज वसूलने की धमकी दे रहा है, कहता है ट्रैक्टर लेने आया तो जान से मरवा देंगे। पीड़ित ने थाना पुलिस पर कार्रवाई न क...