बगहा, मई 12 -- रामनगर। मारपीट के मामले में नगर के बिलासपुर निवासी राजकुमार महतो ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उसी गांव के सुरेश महतो, संतोष महतो, सुनील महतो व चार पांच अज्ञात को नामजद कराया हैं। पुलिस को दिए आवेदन में राजकुमार ने बताया हैं कि मेरे घर से निकलकर मेरी भूमि पर जाने वाले रास्ते को यह लोग जबरन घेरने का प्रयास कर रहे थे। जब मैने ऐसा करने से मना किया तो इन लोगों ने मारपीट की व जेब से सात हजार रूपया निकाल लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...