प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 7 -- लालगंज। दलित के साथ गाली-गलौज मारपीट व जानलेवा धमकी को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज थाना क्षेत्र के पुरवारा गांव निवासी जगदीश पासी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि 21 मई को दोपहर बाद लगभग दो बजे गांव के अवधेश दुबे पुत्र अवध बिहारी जेसीबी से उसके खेत के बगल की मिट्टी निकलवा रहे थे। पीड़ित ने मना किया तो आरोपी ने जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। शोर सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़ित के बेटे सचिन को भी आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल नीरज यादव ने कहा कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...