कानपुर, नवम्बर 19 -- टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से अध्ययन गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य विषय "अपूर्ण नोटिस पर पारित हो रहे जीएसटी आदेश" पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता दिनेश प्रकाश ने कहा कि हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्णयों के बावजूद कई जीएसटी अधिकारी पूर्व अवधारणाओं से ग्रसित होकर कारण बताओ नोटिस जारी करते हैं, जो देखने में ही अंतिम निर्णय जैसे लगते हैं। आवश्यक विवरण, साक्ष्य और आरोपों का आधार बताए बिना भारी कर मांग वाले आदेश पारित किए जा रहे हैं। यहां हरिओम गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...