फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 9 -- फर्रुखाबाद । राजेपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने पति की संदिग्ध गुमशुदगी व जबरन बैनामा कराए जाने के मामले में एसीजेएम जयवीर सिंह ने आवेदिका का प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए थानाध्यक्ष राजेपुर को उचित धाराओं में तत्काल एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है । दायर याचिका में चाँदनी ने कहा था कि उसका पति सुरजीत नशे का आदी है । 21 मई 2024 को आशीष उर्फ राजपाल, सुवेन्द्र, चन्द्रपाल व जय सिंह उर्फ राजकुमार ने शराब पिलाकर षड्यंत्र के तहत उसे तहसील अमृतपुर ले जाकर उसकी कृषि भूमि खाता संख्या 0234, गाटा संख्या 339, 0.081 हे. का बैनामा अपने पक्ष में करा लिया। इसके बाद सुरजीत को गायब कर दिया गया । चाँदनी ने कहा कि वह व उसके परिजन पति की काफी तलाश करते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला । 25 नवंबर को जब उसने विपक्षियों से जानकार...