कटिहार, जुलाई 4 -- सेमापुर, संवाद सूत्र बरारी थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के बकिया रानी चक में जमीन पर लगे बांस को जबरन काटने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया हैं। इस मामले मे बरारी थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार, सेमापुर ओपी थानाध्यक्ष हरिप्रसाद यादव घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। घटना को लेकर बकिया रानी चक ने निवासी प्रमिला देवी ने बरारी थाना में आवेदन देकर बताया है कि बकिया रानी चक के फारूक आलम, तारीख आलम सहित अन्य लोगों ने हाथ में धार-दार हथियार लेकर मेरे बास बारी में घुस गया और जबरन बांस काटने लगा जब बांस काटने के लिए मना किया तो गली देते हुए धक्का मुक्की करने लगा और मेरे परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने लगा। वही प्रमिला देवी और भीम ठाकुर ने बताया कि कई वर्षों से इस जमीन पर हम लोग रह रहे हैं तो फारूक आलम मेरे जमीन का बासगी...