सुल्तानपुर, नवम्बर 5 -- कादीपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मखदुमपुर कला निवासी सुंदरी देवी पत्नी विजय बहादुर का आरोप है कि आरोपी उनके चक में जबरन धान की फसल रख लिए हैं। मना करने पर लाठी डंडे एवं हसिया से सुंदरी देवी एवं उनके बेटों बृजेश व प्रिंस को मारा पीटा। जिससे मां व बेटों को काफी चोट आई। उधर विपक्षी इंदु पत्नी शेर बहादुर का आरोप है कि विपक्षी ने उनके खेत में खड़ी धान की फसल में जबरन पानी छोड़ दिया। जिससे धान की फसल खराब हो गई। मना करने पर घर में घुसकर कुल्हाड़ी से मारा। जिससे इंदु के सिर में काफी चोट आई। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि सुंदरी देवी की तहरीर पर पुलिस ने इंदू एवं संतराम के विरुद्ध तथा इंदु की तहरीर पर अजय, प्रिंस एवं सुंदरी देवी के विरुद्ध कर नामजद केस दर्ज कर मामले की जात शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...