पूर्णिया, मार्च 3 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बड़हरा बाजार में रविवार की रात तीन बजे जेसीबी एवं ट्रैक्टर से दुकान को जबरन तोड़ दिया गया। दुकानदार उमेश पोद्दार द्वारा बड़हरा थाना में लिखित आवेदन देकर आधा दर्जन नामजद व पचास से साठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। दुकानदार का कहना है कि उस जमीन वर्षों से दुकान बनाकर जीविकोपार्जन करते आ रहे हैं। बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...