पीलीभीत, मई 11 -- पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव गजरौला जप्ती की रहने वाली सोनी देवी ने कोतवाली में दी गई तहरीर में गांव के ही कुछ लोगों पर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। तहरीर में कहा गया है कि उनके पास पैत्रिक जमीन है। उसमें उनके पशु बंधे रहते है। आरोप हैकि शनिवार की सुबह सात बजे गांव के ही कुछ लोग आए और वहां बंधे पशुओं को खोलकर जमीन पर कब्जा करने लगे। विरोध पर सभी घर में घुस आए और पिटाई कर दी। सभी के हाथ मं लाठी और डंडा के अलावा बंदूकें भी थी। महिला ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...