भागलपुर, नवम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के सीतारामपुर निवासी अभिषेक कुमार ने शिवनंदनपुर के नामजद आरोपी पर मारपीट करने, चोरी कराने का जबरन वीडियो बनाने, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आरोपों में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज मामले में कहा गया है कि परीक्षा देने के बाद छुट्टी के समय रास्ते में 10-15 लड़के, जिनमें नामजद आरोपी को पहचानते हैं और जो शिवनंदनपुर के रहने वाले हैं। मुझे पकड़कर मारपीट करते हुए जबरन चोरी कराने का वीडियो बनाया तथा जान से मारने की धमकी दी। घर पर पिता को बताने पर उन्होंने डायल 112 पर कॉल किया। प्रशासन के साथ लड़के के घर गए। उसके बाद लड़का गाड़ी से आया और जबरन मुझे गाड़ी पर बैठाने लगा। बचाव में मां एवं भाभी निकलीं तो उन्हें भी धक्का दे दिया। थाना की पुलिस दर्ज मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...