कौशाम्बी, जनवरी 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज के मोहम्मदपुर असवां निवासी शशिकांत तिवारी पुत्र स्व. मेवालाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी गांव में भूमिधरी भूमि है। उसकी भूमि के अगल-बगल न तो चकरोड है, न ही सार्वजनिक रास्ता है। इसके बावजूद गांव के ही राखी पत्नी राकेश ओझा, रेखा देवी पत्नी महेश प्रसाद त्रिपाठी, अनुराग तिवारी पुत्र महेश प्रसाद त्रिपाठी, अंकित पुत्र राकेश ओझा, अनिल पत्र राकेश ओझा और राकेश ओझा जबरन खेत से आते-जाते हैं। इसका विरोध करने पर उसके साथ अभद्रता की गई, साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की शिकायत शशिकांत ने 29 दिसंबर वर्ष 2025 को की थी। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गुरुवार की रात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...