उरई, नवम्बर 26 -- उरई। आटा थाना के परासन की अनीता देवी पत्नी रविंद्र कुमार ने थाने में तहरीर दी है। बताया जमीन का बटवारा हो चुका है। जिसको लेकर मयंक, राजकुमारी ने अपने-अपने पुत्र व अपनी पुत्री के नाम जमीन का बंटवारा किया था, लेकिन उसकी जेठानी पत्नी देवेंद्र व बेटा खेत को जोत लिया, लेकिन जेठानी व उसका बेटा मंयक ने उसकी जबरन कृषि जोत ली है और घर का भी बंटवारा के हिसाब से अधिक कब्जा करने पर खेत जोत रहे थे तो राजकुमारी ने जान से मारने की धमकी दी। वह मारपीट व गाली गलौज की। उसने कहा जेठानी व राजकुमार और मयंक ने कहा मैं झूठे केस में फंसा देंगे। कई बार प्रार्थना पत्र थाना आटा उप जिलाधिकारी के पास प्रार्थना पत्र दिए उन लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...