गौरीगंज, अगस्त 19 -- अमेठी। संवाददाता मुसाफिरखाना विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंडारा महाराज के सहायक अध्यापक मोबीन अहमद पर विभाग ने बड़ी गाज गिराई है। अनुशासनहीनता और सामाजिक विद्वेष बिगाड़ने की आरोप सिद्ध होने पर बीएसए ने शिक्षक मोबीन अहमद को मूल वेतन पर वापस कर दिया है। आरोपी शिक्षक मोबीन अहमद द्वारा पद की गरिमा को तार-तार करते हुए कभी भी प्रार्थना सभा में अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज कराई जाती थी। साथ ही बच्चों को भी हाथ जोड़ने, भारत माता की जय बोलने व वंदे मातरम का नारा लगाने से मना किया जाता था। उर्दू विषय पाठ्यक्रम में न होने के बावजूद बच्चों को और विशेष रूप से बालिकाओं को उर्दू पढ़ाई जाती थी तथा दीवारों पर शायरी भी लिखी जाती थी। उक्त आरोपों के क्रम में बीएसए ने 20 मार्च 2025 को शिक्षक को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद मामले क...