फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला महिला व्यापार मंडल ने तीन प्रमुख मांगो को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग की गई कि जिले में बिजली विभाग लोगों के यहां स्मार्ट मीटर लगा रहा है। जिनके यहां पहले से मीटर लगे हुए है वह सही काम कर रहे है लेकिन इसके बाद भी जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगवाए जा रहे है। इससे लोगों के यहां अधिक बिल आ रहा है। सोमवार को जिला महिला उद्योग व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला के नेतृत्व में महिला पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार पहुंची। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि लोगों के यहां जबरदस्ती स्मार्ट मीटर न लगवाए जाएं जो लोग स्वेच्छा से स्मार्ट मीटर लगाता है उसके यहां ही स्मार्ट मीटर लगवाए जाएं। इसके अलावा मांग की गई कि जिले में चाइनीज मांझा की बिक्री हो रही...