सहरसा, अगस्त 6 -- सहरसा। जिले के बरियाही पीएचसी के एक स्वास्थ कर्मी के खिलाफ जबरदस्ती करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित एएनएम के आवेदन पर महिला थाना मे रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। महिला थानाध्यक्ष सुजाता रानी ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता ने उसके घर में जबरदस्ती करने का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...