गिरडीह, जुलाई 6 -- बिरनी। सरकार के निर्देशानुसार जून महीने में कार्डधारियों को एक साथ जून, जुलाई एवं अगस्त तीन महीने का एडवांस राशन दिया जाना था परन्तु अभी तक एक महीने का ही राशन दिया गया है। कुछ पंचायतों में जुलाई माह का राशन दिया जाना शुरू हो चुका है तो कुछ पंचायतों में कार्डधारियों से सिर्फ अंगूठा लेकर वितरण दिखाया जा रहा है। मामले को लेकर केंदुआ पंचायत के मुखिया सहदेव यादव ने प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिखकर बिना राशन दिए अंगूठा नहीं लगाने का आग्रह किया है। कहा कि पंचायत स्तर पर निगरानी समिति बनायी गयी है बावजूद डीलरों द्वारा निगरानी समिति को कोई सूचना नहीं दी जाती है। प्रखण्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाती है। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि एमओ से पूछने पर कहते हैं कि यह रा...