पलामू, अप्रैल 30 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। डीडीयू रेल मंडल के जपला स्टेशन पर मंगलवार को सीटीआई दीपक कुमार व आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें टिकट जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक/पर्यवेक्षक सहित सभी वाणिज्य अधिकारी व आरपीएफ कर्मी उपस्थित रहे l इस दौरान डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह शटल पैसेंजर, डीजीआर व बीडीएम पैसेंजर ट्रेनों को लक्ष्य कर गहन जांच किया गया तथा बिना टिकट/अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़े गए व्यक्तियों से नियमानुसार जुर्माने की राशि वसूल की गयी। आरपीएफ ने महिला व विकलांग बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे दो व्यक्ति व एक भेंडर पकड़ा गया। इसे अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलवे न्यायालय डाल्टनगंज प्रेषित किया। साथ ही बिना टिकट व अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों को नियमित टिकट...