पलामू, अगस्त 4 -- हुसैनाबाद। पलामू जिले के जपला स्थित आरपीएफ पोस्ट की ऑपरेशन सतर्क के तहत चलाए गए विशेष गश्ती व निगरानी अभियान में बिहार भेजी जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। दो आरोपियों को भी पुलिस सुरक्षा में ले लिया गया है। निरीक्षक प्रभारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान जपला रेलवे स्टेशन पर गाड़ी में संदिग्धों की जांच की जा रही थी। इस क्रम में प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर नवीनगर साइड शेड के पास दो लोगों तीन पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था देखा गया। बैग की तलाशी में 65 बोतल गॉड फादर बीयर, 11 बोतल रॉयल स्टैग, और 9 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपियों में एक 25 वर्षीय विक्की चौधरी, रोहतास (बिहार) जिले के डेहरी का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...