जामताड़ा, अगस्त 26 -- मिहिजाम। जन सेवा पार्टी के संयोजक राकेश लाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को नगर परिषद के नव नियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में नगर परिषद कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाए जाने की मांग, नगर परिषद क्षेत्र में नियमित साफ सफाई कराने, मच्छर रोधी दवा का छिड़काव पूरे मिहिजाम में नियमित रूप से कराए जाने, शहर में लगाए गए वाटर एटीएम मशीन की जांच सहित मशीन लगने से पूर्व ही इसका भुगतान किस परिस्थिति में किए जाने, राजबाड़ी में ठोस कचरा प्रबंधन के तहत कचरा निष्पादन के लिए जिन कंपनियों को कार्य करने का ठेका दिया गया उनके कार्यों की जांच, राजबाड़ी एवं अन्य क्षेत्रों में लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्ट्रीट लाइट, ...