नोएडा, सितम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा। संवाददाता सूरजपुर कस्बे स्थित जन सुविधा केंद्र में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग की सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर गामा वन में रहने वाले अमित भाटी का कस्बे की बाराही मंदिर वाली गली में जन सुविधा केंद्र है। इस जन सुविधा केंद्र में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई। घटना के समय जन सुविधा केंद्र की दुकान का शटर लगा था। अंदर से धुआं निकल रहा था। किसी तरह शटर ऊपर कर दमकलकर्मियों ने आग को बुझाने की कोशिश की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, दो डेस्कटॉप, फोटो कॉपी मशीन, स्टेशनरी, जरूरी दस्तावेज, इनवर्टर, बैटरी, कूलर और फर्नीचर आदि सामान ज...